48 दिवसीय भक्तांबर स्तोत्र के पाठ का विमोचन हुआ आज

0
25

जैनचार्य मुनि संघ के परम सानिध्य
नैनवा 31 जुलाई 2024 महावीर जिनालय में प्रातः 8.30पर मुनि श्रुतेश सागर महाराज ने धर्म सभा में
बताया घर पर बच्चा बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाया जाता है और रोग की औषधि कड़वी दवा होने पर भी माता-पिता बालक को नाक पड़कर कड़वी दवा ठीक होने के लिए देते हैं
उसी प्रकार दिगंबर मुनिराज जिनवाणी की दिव्या देशना सुनाकर मनुष्य का कल्याण का मार्ग प्रतिदिन बता रहे हैं आत्मा में ज्ञान प्राप्त होने पर आत्मा की शुद्धि मन वचन काय को शांति प्राप्त होना आज मनुष्य अज्ञानता के कारण ही संसार में भटक रहा है मुनि ने बताया
धर्म सभा का मंगलाचरण श्रीमती मंजू जैन द्वारा
चित्र का अनावरण वर्षा योग के अध्यक्ष विनोद मारवाड़ा जैन समाज अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा द्वारा किया

भक्तामर स्तोत्र के पाठ 1 अगस्त से 17 सितंबर तक नियमित शाय काल7:00 बजे शांति वीर धर्म स्थल पर संपन्न होंगे *
विमोचन में श्रेष्ठी सतिश सेठी महावीर बरमुंडा विनोद बरमुंडा कमल मारवाड़ा महावीर सरावगी विनोद मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा जॉनी जैन पम्मी जैन अविनाश जैन बाबू जैन मोहन मित्तल पारस मोडीका
महिलाओं में संगीता जैन कमला जैन स्वीटी जैन पारुल जैन मंजू जैन
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here