जैन समाज कामां का सामाजिक सरोकार में योगदान
सकल दिगंबर जैन समाज कामां के तत्वाधान में वेणु आई इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल सराय देहली के सहयोग से बुधवार 29 मई को कामां के कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के प्रांगण में 41 वां निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संयोजक कपूर चन्द जैन काकाजी ने बताया कि मासिक नेत्र जांच शिविर के अंतर्गत 120 नेत्र रोगियों की निशुल्क नेत्र जांच की गयी तो मौके पर ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी। वही 19 रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु रैफर किया गया।
जांच शिविर में कामां के ही नहीं अपितु दूर दराज के रोगी भी जांच करवाने हेतु आते हैं। शिविर में डॉ अंकुर कुमार,डॉ स्वेता कुमारी ,गीतिका,वंशिका,लक्ष्मी,सुभाष यादव शिविर मैनेजर,अरुण कुमार सहित जैन समाज के युवाओं ने सहयोग प्रदान किया। ज्ञात रहे जैन समाज जहां धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भाग लेती है। वहीं सामाजिक सरोकार निभाने में भी पीछे नहीं रहती है। भीषण गर्मी में भी शिविर में रोगी उपस्थित रहे तो जैन समाज ने छाया पानी का पूर्ण इंतजाम किया।
प्रेषक:- सजंय जैन बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha