400 जैन यात्रियों का स्वागत कोडरमा जैन समाज ने रेलवे स्टेशन में किया।

0
2

झूमरी तिलैया-श्री दिगम्बर जैन समाज झुमरितिलैया के द्वारा कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 25 सितंबर के रात दुरंतो एक्सप्रेस में जा रहे *अष्टापद,बद्रीनाथ (उत्तराखंड) महावंदना का स्वागत किया गया
ज्ञात हो कि कोलकाता पश्चिम बंगाल की संस्था स्नेह प्रयास (बंगवासी) के द्वारा आयोजित पहली बार कोलकाता जैन समाज के 400 से भी अधिक यात्रियों के साथ अष्टापद महावंदना का शुभारंभ बड़े ही भक्तिभाव और हर्षोउल्लास के साथ किया गया*
यह तीर्थयात्रा आज पच्चीस सितंबर से शुरू होगी एवं आठ अक्टूबर को समाप्त होगी इस यात्रा में सभी यात्री गुप्तिधाम,बड़गांव, तरुणधाम, हस्तिनापुर, देहरादून, मसूरी,श्रीनगर(गढ़वाल),ओर जैन तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के निर्वाण स्थली बद्रीनाथ (अष्टापद) तक की हैं
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जैन भक्तों की भारी भीड़ थी अष्टापद महावंदना मे जाने वाले सभी यात्रियों को यहां भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया*
जैन धर्म की जय,णमोकार महामंत्र की जय,आदिनाथ भगवान की जय जयकारों से सारा रेलवे स्टेशन गुंजायमान हो रहा था*
*इस भव्य एवं ऐतिहासिक तीर्थयात्रा के अध्यक्ष श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि कोलकाता स्नेह प्रयास द्वारा यह एक अविश्वनीय एवं ऐतिहासिक प्रयास किया गया है ओर इस यात्रा को आचार्य श्री108 प्रमुख सागर जी महाराज,अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज, आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी मुनिराज,उपाध्याय 108 गुप्ति सागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त है आगे कहा कि कोडरमा जैन समाज को बहुत बहुत बधाई दी कि आप सभी के द्वारा की गई स्वागत अकरणीय है आप सब के स्नहे ओर प्यार से हम सभी यात्री में एक अलग जोश आ गया हम सभी यात्री आप के स्नहे भरा स्वागत के ऋणी हो गए है। साथ ही कोडरमा से समाज के कोषाध्यक्ष सुरेन्द-सरिता जैन काला, शशि-रीता जैन सेठी,बिनोद-ललिता जैन गंगवाल,अमित-दीप्ति जैन गंगवाल,अमित-ऋतु जैन सेठी विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुवे।इस यात्री संघ के विशेष
मंत्री अभय जैन पाटनी, अजित जैन,पांड्या,निर्मल बिंदायका,भाग चंद जैन कासलीवाल,सुभाष जैन कासलीवाल,कैलाश जैन बड़जात्या,सुरेन्द-सरिता जैन काला,संरक्षक प्रवीण जैन बज,लष्मी जैन पाटनी,स्वागत अध्यक्ष विनीत जैन टोंग्या,मनीष जैन,बड़जात्या,विवेक जैन गंगवाल,विशाल जैन बड़जात्या,बिनीत जैन गंगवाल
ब्यवस्थापक सौरभ जैन काला, सुमित जैन सेठी, मनोज जैन पांड्या,आदि यात्रा में जाने वाले सभी भक्तों को समाज के उप मंत्री नरेंद्र जैन झांझरी,सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,सुरेश जैन झांझरी,मनीष जैन सेठी,टुन्नू जैन छाबड़ा,ललित जैन सेठी,नीलम जैन सेठी,निशु जैन सेठी,कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज अजमेरा,नविन जैन,
वार्ड पार्षद पिंकी जैन,भजन समार्ट सुबोध-आशा जैन गंगवाल के साथ महावन्दना ग्रुप के सदस्यों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नविन जैन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here