31 जुलाई पश्चिम बंगाल कोलकाता स्थित श्री पारसनाथ बेलगछिया upwan मंदिर में 108 आचार्य प्रमुख सागर जी एवं संघ के सानिध्य में 1008 भगवान पारसनाथ मोक्ष nirwan laadu बड़े धूमधाम से एवं Gaja Baja के साथ 23 kg का लड्डू एवं 1 kg का लड्डू अपार भीड़ समूह के के साथ चढ़ाया गया एवं प्रोग्राम upraant आचार्य श्री का प्रवचन hua, इसके पश्चात सुंदर bhojan की व्यवस्था थी , यह जानकारी महावीर jain ने दिया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha