29 वर्षों में पहली बार जयपुर में मंगल प्रवेश 25 को, प्रताप नगर होगा चातुर्मास

0
357

आचार्य सौरभ सागर महाराज …..
29 वर्षों में पहली बार जयपुर में मंगल प्रवेश 25 को, प्रताप नगर होगा चातुर्मास
— 29 को प्रताप नगर में प्रवेश, 2 को कलश स्थापना, 3 को गुरुपूर्णिमा

जयपुर। छोटी काशी के नाम से विख्यात राजधानी जयपुर में चातुर्मास लगने से पूर्व साधु – संतों के प्रवेश सम्पन्न हो रहे है। इसी कड़ी में एक तपस्वी संत है आचार्य सौरभ सागर महाराज जिनकी दीक्षा 29 वर्षो पहले आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुई। जिसके उपरांत आचार्य सौरभ सागर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, एमपी में अपने लगातार चातुर्मास सम्पन्न करते रहे, अपने 29 चतुर्मासों मे से लगभग 24 चातुर्मास आचार्य श्री ने देश की राजधानी दिल्ली में किये समाज बंधुओं, युवाओं, महिलाओं में धर्म की विजय पताका लहराकर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रशस्त किया। ऐसे संत का राजधानी जयपुर की धरा पर पहली बार भव्य मंगल प्रवेश रविवार, 25 जून को होने जा रहा है।

श्री पुष्प वर्षायोग समिति गौरवाध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री का बुधवार को बस्सी के शर्मा फार्म हाउस पर रात्रि विश्राम हुआ, गुरुवार को दयालपुरा, शुक्रवार को चूलगिरी और शनिवार को मोहनबाड़ी जैन मंदिर में रात्रि विश्राम होगा, रविवार को मोहनबाड़ी से हवामहल आएंगे, जहां सकल जैन समाज जयपुर भव्य लवाजमें और जयकारों के साथ अगवानी करेंगे। यहां से यात्रा शोभायात्रा में तब्दील हो जाएगी जिसमें समाजबंधुओं सहित हाथी, घोड़े, बेंड-बजें आदि सम्मिलित होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे और नाचते-गाते आचार्य श्री को जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू गेट, अजमेरी गेट से होते हुए भट्टारक जी की नसियां में मंगल प्रवेश सम्पन्न करवाएंगे। इसके उपरांत शोभायात्रा विशाल धर्मसभा में तब्दील हो जाएगी। जहां पर मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट इत्यादि क्रियाओ के साथ आचार्य श्री के मंगल प्रवचन सम्पन्न होंगे।

प्रचार संयोजक सुनील साखूनियाँ ने बताया कि रविवार को दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा सहित जयपुर के मानसरोवर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, सांगानेर, पीआरएन, अजमेर रोड़, वैशाली नगर, बापू नगर, जौहरी बाजार, किशनपोल सहित सम्पूर्ण जयपुर और आस-पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावट, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय बापना, जयपुर शहर पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, बाल आयोग सदस्या श्रीमती संगीता गर्ग, राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष जैन, पदमपुरा मंदिर समिति अध्यक्ष सुधीर जैन, महावीर जी तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, समाजसेवी धर्मचन्द पहाड़िया, विनय सोगानी, मनोज सोगानी, मनोज झांझरी, अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, मनीष वेद, महावीर शिक्षा परिषद अध्यक्ष उमरावमल संघी, सुरेंद्र पांड्या आदि भी सम्मिलित होकर आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेगे।

बैठक में हुआ मंगल प्रवेश पोस्टर का विमोचन

प्रचार सह संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की बुधवार को जयपुर जैन समाज की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें आचार्य श्री के मंगल प्रवेश सहित अगले दस दिनों में आयोजित कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन बैठक में सम्मिलित हुए समाज के सभी श्रेष्ठियों द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here