23वां जैन स्कालर्स अवार्ड समारोह भव्यता के साथ संपन्न

0
4
Oplus_131072

नई दिल्लीः अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद दिल्ली प्रदेश का 23वां जैन स्कालर्स अवार्ड समारोह आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में 3 अगस्त को भव्यता से संपन्न हुआ। समारोह में इस वर्ष कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दिल्ली व एनसीआर के 125 जैन छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने दोनो कक्षाओं के टापर्स में प्रथम आए आन्या, आर्जव, विभु, नमन,
विदेह को 15-15 हजार व द्वितीय आए स्तुति, वंशिका व अनिका जैन को 10-10 हजार के चेक भी प्रदान किए और कहा कि इन मेधावी बच्चों को देखकर गर्व की अनुभूति होती है। जैन समाज में अदभुत प्रतिभाएं छिपी हैं। जैन संतों की त्याग, तपस्या व साधना हम सबका संबल है। परिषद का यह कार्य पूरी मानवता के लिए एक आदर्श है। मनोनीत निगम पार्षद मनोज जैन, टाइम्स के स्वराज जैन और नवभारत टाइम्स के रमेश जैन एडवोकेट ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। संस्था के महामंत्री सुनील जैन ने 1903 में स्थापित इस संस्था की गतिविधियां बताई। राष्ट्रीय महामंत्री अनिल पारसदास जैन ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए संस्था की उपलब्धियां बताई। दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण के बाद पंडित संजीव जैन ने मंगलाचरण किया। मेघा जैन के निर्देशन में चांदनी चौंक के बच्चों ने प्रेरक गीत व नाटिकाएं प्रस्तुत की। समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन, सुभाष जैन, डीआर जैन, संजीव जैन डिप्टी सेक्रेटरी, सुशील जैन एडवोकेट, जिनेंद्र जैन, विवेक जैन, पुनीत जैन- लाल मंदिर, नीरज जैन, प्रवीन जैन-बीडीएमपी, प्रमोद जैन-वर्धमान, भागचंद तिजारिया, सरला जैन, अंजना जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसी मौके पर वर्तमान महामंत्री सुनील जैन को प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
प्रस्तुतिः रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here