23 मार्च 2025 को रानीला तीर्थ क्षेत्र चरखी दादरी हरियाणा मैं भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान गजराज जैन गंगवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा थे। गंगवाल जी ने प्रभु आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की साथ में श्रीमान पंकज जैन पारस चैनल थे। महोत्सव का उद्घाटन एवं ध्वजारोहण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज गंगवाल जी ने किया बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया बाद में विशाल रथ यात्रा निकाली गई मुख्य अतिथि श्रीमान गजराज गंगवाल जी ने कहा कि श्री भारतवर्ष दिगंबर जन महासभा 130 वर्ष पुरानी सबसे प्राचीन महासभा है। महासभा कई योजनाएं चला रही है जैसे कि आत्मनिर्भर योजना उन्होंने बताया कि हम जैन समाज की अल्प साधन वाले व्यक्तियों को धन देकर उनको रोजगार का अवसर प्रदान करते हैं तथा महासभा जो बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उनको महासभा छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करती है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha