अजमेर 10 जुलाई, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर में जैन धर्म के अष्टान्हिका शाष्वत महापर्व माना जाता है । इस अवसर पर पिछले 8 दिनो से श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है जो आज 2040 अर्घो के समर्पण के साथ डाॅ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में सानंद सम्पन्न हुआ ।
डाॅ. राजकुमार गोधा ने जानकारी दी कि इस पर्व में देवतागण नन्दीष्वर द्वीप में जाकर आठो प्रहर विषेष पूजा अर्चना श्रावको द्वारा आठ द्रव्यों में श्रीफल, बादाम, अखरोट, चावल चिटक, केसर,धूप चंदन, दीप आदि सजाकर विषेष भक्ति भाव से संगीतमय ध्वनि के साथ महामंडल विधान पर थाली में सजाकर अर्घ समर्पित किये गये ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान पूजन का प्रारंभ 3 जुलाई को प्रातः झंडारोहण षान्तिलाल पाटनी के द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य कलष श्रीमती स्नेहलता जैन, चतुर्थकोण कलष क्रमषः डाॅ. राजकुमार गोधा, अषोक बज, पवन पाटनी घी वाले, श्रीमति शषि सेठी एंव दीप प्रज्जवलन प्रदीप बडजात्या द्वारा किया गया । तथा पूरे विधान में 40 परिवारों द्वारा वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया ।
आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विषेष पूजा गुरूओं की गई ।
इससे पूर्व प्रतिदिन सुबह जिनेन्द्र देव के अभिषेक, वृहदषान्तिधारा के पष्चात महामंडल विधान पर अर्घ समर्पित किये गये तथा सांय महाआरती एवं भक्तामर पाठ के साथ णमोकार महामंत्र का जाप भी किया गया ।
विष्वषान्ति महायज्ञ का आयोजन आज
कमल बाकलीवाल ने जानकारी दी कि महामंडल के समापन के पष्चात शुक्रवार 11 जुलाई को सुबह 8.00 बजे सप्तकुण्डीय विष्वषान्ति महायज्ञ होगा जिसमें 1008 आहूतियां सामूहिक रूप से सभी श्रावक जनो द्वारा दी जावेगी ।
संलग्न फोटो संजय कुमार जैन प्रवक्ता – 9828173258
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha