16 नवम्बर से सागर में ऐतिहासिक जिनबिंब भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्री शांतिनाथ धाम सिरोंजा सागर में होने जा रहे ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक महामहोत्सव
का प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भेंटकर महामहोत्सव समिति ने होने जा रहे ऐतिहासिक जिनबिंबपंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव मैं आमंत्रित किया
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सागर रविवार दिनांक 16 से 21 नबम्बर 2025 श्री बाबूलाल ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट , बी. टी.आई. आर.टी. परिसर, सिरोंजा, सागर (म.प्र.) में श्रंमण संस्कृति के महामहिम अध्यात्मयोगी चर्या शिरोमणि 108 श्री विशुद्ध सागर जी महामुनिराज ससंघ के सान्निध्य में एवं प्रतिष्ठित प्रतिष्ठाचार्य ब्र. जय कुमार निशांत भैया के निर्देशन में, पंडित सनत कुमार जैन, पंडित विनोद कुमार जैन के प्रतिष्ठाचार्यत्व में ऐतिहासिक जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव होने जा रहा है। महोत्सव को सपन्न कराने का पुण्यार्जन सिंघई सुरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार जैन ‘घड़ी’ , शैलेंद्र सिंघई , डॉ. सत्येन्द्र जैन ,संदीप जैन BTIRT परिवार सागर को प्राप्त हुआ है। महोत्सव की भव्य तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
ददू ने कहा कि इस ऐतिहासिक महोत्सव में मध्यप्रदेश के जन प्रिय मुख्यमंत्री
श्री डॉ मोहन यादव को मुख्य अतिथि के तौर पर सादर आमंत्रित करने के लिए महामहोत्सव के प्रमुख श्री संतोष जी घड़ी के नेतृत्व में भोपाल में मुख्यमंत्री महोदय से महोत्सव समिति के सदस्यों ने भेंट कर आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया की शांतिनाथ धाम बी टी आई आर टी सिंरोजा सागर में श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य विशुद्धसागर जी महाराज के सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का विश्वास दिलाया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जरूर आउगा और आचार्यश्री से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी लेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














