भिंड। नगर के पुस्तक बाजार में स्थित श्री दिगंबर जैन परेट मंदिर में 16 दिवसीय शान्तिनाथ विधान महाअर्चना का आज आज तेरहवां विधान सम्पन्न हुआ, जिसमें विधान पुण्याजर्क परिवार वीरेन्द्र कुमार विशाल जैन भुमिंया परिवार सदर बाजार एवं विधान में धर्मेन्द्र जैन, छेदीलाल जैन, महेश पहाडिया, अरविन्द साडी, कविता चौधरी, अर्चना जैन सहित अनेक साधर्मी बंधुओं ने विधान में शामिल होकर पुन्यार्जन किया। विधान आयोजक राजीव जैन,
विधान प्रस्तुति मनोज केशरी एंव सरला जैन द्वारा सम्पन्न हुआ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha