16 दिवसीय शांति विधान ,मोक्ष कल्याणक के साथ रक्षा बंधन पर्व झुमरीतिलैया में मनाया गया

0
4

झुमरीतिलैया के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में 16 दिवसीय शांति विधान एवं 1008 श्री श्रेयांस नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महापर्व रक्षा बंधन पर्व के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।आज 16 दिन से दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में हो रहे 1008 विश्व शांति विधान का समापन आज हवन के साथ किया गया जिसमें प्रतिदिन विधान मंडल पर 121 अर्घ प्रभु चरणों मे बने विधान मंडप पर चढ़ाया गया। इस 16 दिवसीय विधान में समाज के सभी लोग उत्साह से भाग लेते हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुवे।इस विधान का ध्वजारोहण जय कुमार-त्रिशला जैन गंगवाल ने किया । इसविधान के विधानाचार्य अभिषेक जैन शास्त्री ओर कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द जैन काला ने विधान का महत्व बताते हुए कहा कि जैन संस्कृति में 16 दिवसीय शुक्ल पक्ष का विशेष महत्व है।
इन दिनों शांतिनाथ भगवान की आराधना करने से सातिशय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस संबंध में पुराणों में वर्णन आता है कि रामायण काल में भगवान मुनिसुव्रतनाथ के शासनकाल में मथुरा नगर में महामारी का प्रकोप हुआ था। हजारों की संख्या में प्रजाजन हताहत होने लगे, उसी समय वहां पर एक अवध ज्ञानी मुनिराज का आगमन हुआ। मथुरा नगर के राजा ने मुनिराज के दर्शन कर उनसे इस महामारी के शमन का उपाय पूछा, तब उन्होंने 16 दिवसीय शुक्ल पक्ष में श्री शांतिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना करने का उपदेश दिया। तब इस अनुष्ठान के करने से महामारी का शमन हुआ। तभी से जैन परंपरा में यह आयोजन करने का क्रम निरंतर चल रहा है।
आज समापन के दिन प्रातः 5:30 बजे 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की भव्य प्रतिमा पर महामस्तिकाभिषेक एवं विश्वशांति धारा किया गया।
साथ ही श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में देवाधिदेव 1008 श्री श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव रक्षाबंधन भक्ति भाव के साथ मनाया गया ।प्रातः दोनों मंदिरों में श्री जी के महा मस्तकाभिषेक के साथ पूजन अर्चना के साथ निर्वाण लाडू सैकड़ों लोगों द्वारा चढ़ाया गया इसके पश्चात आज जैन समाज के पूरे परिवार के द्वारा 700 मुनियों पर विष्णु कुमार मुनिराज के द्वारा उपसर्ग दूर कर आज के दिन हस्तिनापुर में आहार ग्रहण करने वाला महापर्व रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
प्रतिदिन सभी कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों उपस्थित हो रहे थे आज मंदिर में सोना राखी बांधने का सुरेश-प्रेम जैन झांझरी के परिवार को प्राप्त हुआ।निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य प्रदीप-मीरा जैन छाबड़ा को ओर नया मंदिर में प्रदीप-प्रेम जैन पांड्या के परिवार को प्राप्त हुआ इस विधान के मुख्य संयोजक सुरेन्द जैन काला,सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, ललित -नीलम जैन सेठी,जय कुमार जैन गंगवाल ओर सुर समार्ट सुबोध-आशा जैन गंगवाल,राज छाबड़ा के अलावा समाज के सभी सदस्यों का सहयोग से सभी कार्यक्रम सानंद सम्पन हुवा।
कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नविन जैन ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here