महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
3 दिसंबर सोमवार 2024
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान की पावन धरा पर विराजमान भारत गौरव गणिनी गुरुमां विज्ञाश्री माताजी ससंघ का आगामी 15 दिसंबर को भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न होने जा रहा है। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की गुरु भक्त जगदीश जैन चाकसू एवं पवन अंकित बक्शी जयपुर सपरिवार ने पूज्य गुरुमां का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। तदनंतर निर्माणाधीन सहस्रकूट जिनालय के विषय में चर्चा की। सहस्रकूट विज्ञातीर्थ ट्रस्ट द्वारा माला पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की आर्यिका संघ की आहार चर्या कराने का सौभाग्य संजय अजय सेठी कीर्ति नगर जयपुर सपरिवार को प्राप्त हुआ। पूज्य माताजी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहां कि जैसा बीज वैसा वृक्ष बीज यदि अच्छा हो तो फल अच्छा ही होता है। लेकिन बीज अच्छा नहीं है तो फल अच्छा नहीं मिलता। उसी प्रकार हमारे कर्म अच्छे होंगे तो फल भी अच्छा मिलेगा। इस समारोह में संपूर्ण राजस्थान के भक्तों का पदार्पण होगा क्षेत्र पर निरंतर यात्रियों के आवागमन हो रहा है।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha