चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शान्तिसागर की अक्षुण्ण मुलपट्ट परंपरागत षष्टम पट्टाधीश भारत गौरव भगवन श्री अभिनंदन सागर की जन्म जयंती एवं बालयोगिनी,आगम उपासिका,प्रखर वक्ता,वात्सलय निधि गणिनी आर्यिका श्री सुभूषणमती माताजी की 41वी रूबी दीक्षा जयंती के पावन अवसर पर प्रभाशंकर पंड्या स्नातकोतर महाविद्यालय में प्रबंधक विशेष पंड्या की अध्यक्षता, प्रांतीय संयोजक कमलेश कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी अजीत कोठिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया ।समारोह में 14 वीं राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रियल शाह,युक्ति कोठिया, हर्षद शाह ,निकिता जैन , हेमांगिनी पंड्या, निशा उपाध्याय, योगिता पटेल, मनीषा रावल ,अंजलि बामनिया ,सुष्मिता पंचाल, ध्वनि सोनी, कृतिका द्विवेदी ,पायल पाटीदार,यशवंत ताबियार ,दर्शिका जैन ,अजीत कोटिया ,अंकिता सारगिया , सोनाली जैन ,माहेश्वरी डामोर, मोक्ष जैन, कशिश उपाध्याय , यशवंत ताबीयार ,दिलीप चरपोटा, निशा यादव को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।संचालन धर्मेंद्र शाह ने किया।यह जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक कमलेश कुमार जैन ने बताया कि स्वाध्याय एवम् सुसंस्कारों के शंखनाद हेतु सत्र 2025- 26 में 15 वी राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में धार्मिक विषय -“जल गालन धार्मिक एवं वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में ” एवं सामान्य विषय “युद्ध एवं आतंकवाद पर नियंत्रण हेतु अहिंसा की आवश्यकता “दोनों में से किसी एक विषय पर निबंध लिखकर 20 नवंबर 2025 तक अपनी प्रविष्टियां प्रांतीय संयोजक कमलेश कुमार जैन 9413015853 के पास जमा करवानी है। 15वीं राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर जी अवार्ड के तहत 11001 रुपए व प्रशस्ति पत्र ,द्वितीय विजेता भारत गौरव पट्टाचार्य अभिनंदन सागर अवार्ड के तहत 9001 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय विजेता को समाधिस्थ गुरु दयासागर जी अवार्ड के तहत 7001 रुपए नगद व प्रशस्ति प्रदान कि जाएगी ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha