14बां सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन संपन्न

0
3

श्रीमहावीर तपोभूमि उज्जैन में होगा होली मिलन समारोह

इंदौर (मनोज जैन नायक) सामूहिक मासिक भक्तामर पाठ का वाचन हर्षोल्लास पूर्वक सानंद संपन्न हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14वां श्री भक्तामर पाठ स्व.श्री मनोज जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती राजश्री जी जैन और सुपुत्र श्री पूर्वेश जैन, सार्थक जी जैन के निवास पर श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ।

ये जरूरी नहीं है कि आप स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। आप अपने मन को भी भेज कर
अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते है और समाज के प्रत्येक परिवार और हर वर्ग के व्यक्ति को ये एहसास दिला सकते हो कि मेरा शरीर उपस्थिति नहीं है पर मेरा मन आप सभी के बीच में अवश्य उपस्थित है।
आज जो समाजजन किसी कारण श्री भक्तामर पाठ मे उपस्थित नहीं हो सके। उनके लिए श्री सार्थक जी के द्वारा झूम पर श्री भक्तामर पाठ से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया। जो बहुत ही सहरानीय एवं प्रशंसनीय रहा । पाठ के वाचन में श्रीमती पुष्पा जैन (झांसी) अपने सुपुत्र श्री ऋषभ जी के साथ पहली बार उपस्थित होकर श्री भक्तांबर पाठ का वाचन किया।
बुधवार 19 मार्च को रंगपंचमी पर श्री महावीर तपोभूमि, उज्जैन पर होने वाले होली मिलन समारोह के लिए चर्चा की गई । सभी से निवेदन किया कि अधिक से अधिक समाजजन समारोह मे सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण दिया गया।
इस बार का होली मिलन समारोह अपने आप में एक अद्भुत मिलन समारोह होगा। जिसमे इंदौर के साथ साथ भोपाल, उज्जैन और देवास की समाज के श्रावक श्रेष्ठी भी सम्मिलित होगें। इस प्रकार के प्रयास बहुत ही सहरानीय है। हम भोपाल की पूरी समाज और अध्यक्ष श्री जे के जैन और मंत्री श्री कमल जी जैन (भंडारी) भोपाल को साधुवाद देते है कि जिन्होंने इस प्रकार के प्रयास करने की पहल की।
यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने मन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए और अपने परिवार, अपने समाज और अपने धर्म के लिए, खासकर वर्तमान समय मे कार्यरत सामाजिक संस्था व मंदिर कमेटी के लिए कभी भी घटाव (-) और भाग(÷) नहीं रखे और बस जोड़ (+) और गुणा(×) रखें। तो हम एक सशक्त और समृद्धशाली समाज का निर्माण कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here