129 यूनिट किया रक्तदान मदनगंज किशनगढ़।

0
119

129 यूनिट किया रक्तदान
मदनगंज किशनगढ़।
20वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज की प्रेरणा से मुनिसुव्रतनाथ दि. जैन नवयुवक मंडल की ओर से महावीर जयंती के अवसर पर आरके कम्युनिटी सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ आर के मार्बल परिवार के अशोक पाटनी,सुरेश पाटनी एवं सुधीर जैन ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के लोगों ने उत्साह से रक्त दान किया। मंडल अध्यक्ष संजय पांडया ने बताया कि 129 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर प्रभारी अंकित पाटोदी ने बताया कि सभी रक्तदान करने वाले दाताओं को आरके मार्बल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यज्ञ नारायण हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के स्टाफ के अलावा मंडल के मंत्री मनोज बैद ,विजय बाकलीवाल,धीरज पाटौदी, आशीष सेठी, अनुज पांड्या, ऋषि गोधा, पुष्पेंद्र बाकलीवाल, मुकेश बाकलीवाल, अंकुर गोधा, संजय सोगानी, अतुल बैद ,आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। शेखर चंद पाटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here