जयपुर। राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र इलाके में रामनवमी, भारतीय नववर्ष स्थापना, चेटीचंड जयंती, भगवान महावीर जन्मकल्याण इत्यादि उत्सवों के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक ब्लड़ डोनेशन कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह ब्लड बैंक का आयोजन इंजीनियर्स कॉलोनी के एम ब्लॉक स्थित जैन मंदिर और दादूदयाल नगर के द किड्स स्कूल में लगाए गए थे जिसमें कुल 125 से अधिक ब्लड यूनिट एकत्रित की गई।
अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि इंजीनियर्स कॉलोनी में दिगंबर जैन समाज समिति, भारत विकास परिषद और संतोबा दुर्लभ अस्पताल के सहयोग से कैंप आयोजन किया गया था, जिसमें समाजसेवी कमलचंद छाबड़ा, राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या, प्रदीप जैन लाला, अनिल जैन बोहरा, महावीर प्रसाद जैन, राकेश चंदवाड़, मनीष जैन, सपन जैन, रवि जैन सहित महिलाओं और विभिन्न समाज बंधुओं ने रक्तदान किया, इस दौरान कुल 35 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया।
इसी तरह दूसरा कैंप दादूदयाल नगर के द किड्स स्कूल ने दादूदयाल नगर, केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड़, पटेल नगर विकास समितियों और अखिल भारतीय पुलक जनचेतना एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की ओर से लगाया गया, जिसमें अशोक जैन खेड़ली वाले, ज्ञानचंद बिलाला, विजय जैन, एकेंद्र जैन, डॉक्टर प्रदीप जैन, अजय जैन दिल्ली वाले इत्यादि सहित विकास समितियों के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र बंधुओं ने भाग लिया और कुल 90 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 200 से अधिक महिला/पुरुषों ने इंटर्नल हॉस्पिटल और योगलय के डॉक्टरों द्वारा एलोपैथिक और होम्योपैथी परामर्श से निशुल्क शुगर, बीपी, योग, डिप्रेशन, थाइराइड, पेट, लिवर, किडनी, जॉइंट पेन, एलर्जी जैसी इत्यादि बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया और जरूरी दवाइयां दी गई।
अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566545