104 वर्षीय मदनसिह चौहान का सम्मान: हड़मतिया में जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित की.

0
5

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा हड़मतिया (अरथूना)निवासी 104वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मदन सिंह गमीर सिंह चौहान का माल्यार्पण, शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र भेट कर सम्मान किया गया। महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया, केंद्र अध्यक्ष रणजीत सोलंकी ने मदन सिंह जी के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। केंद्र डडूका की वृद्ध सम्मान योजना में जब चौहान दंपत्ति को बहुमानित किया गया तो पुत्र पूर्व थाना प्रभारी करण सिंह चौहान भावुक हो गए। परिवार की महिलाओं, पोती, पोतियों तथा परिजनों के महावीर इंटरनेशनल डडूका के पदाधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर अचानक हृदयाघात से बचाने सभी को एम आई द्वारा जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित की गई। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार करण सिंह चौहान ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here