1008 यात्रियों वाली फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के बैनर तले प्रथम यात्रा की तैयारियां पूर्ण

0
2

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा पूरे देश के सभी प्रोविंसेज से 1008यात्रियों वाली प्रथम सम्मेद शिखर जी यात्रा जो 13 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गांधी, महामंत्री महेन्द्र बंडी, मुख्य संयोजक विजय तलाटी,संयोजक राज कुमार बंडी, संदेश आर. गांधी, संजय गांधी, वीरेंद्र धनावत, मिहिर गांधी के नेतृत्व में 1008 यात्री चार ट्रेनों क्षिप्रा एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस , गरबा एक्सप्रेस, पार्श्वनाथ एक्सप्रेस तथा दीक्षा भूमि एक्सप्रेस से इंदौर, मुंबई, अजमेर अहमदाबाद, धनबाद तथा कोल्हापुर से 13सितंबर को प्रस्थान कर 15सितंबर को पार्श्वनाथ स्टेशन पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सभी यात्री एक विशेष रथ यात्रा में सम्मिलित होंगे और सम्मेद शिखर सफाई अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य में भी सम्मिलित होंगे। सभी 1008यात्रियों द्वारा 16सितंबर को एक साथ 20तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि पर्वतराज सम्मेद शिखरजी की पैदल वंदना जो क़रीब 21किलोमीटर होती है एक अविस्मरणीय पल होगा। 17सितंबर की सभी यात्रियों द्वारा आर्यिका 105श्री शुभमति माताजी के सान्निध्य में सम्मेदशिखर विधान का भव्य आयोजन होगा और समापन पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन भी होगा। यात्रा की तैयारियों की सूचना आधारित वेबिनार में महावीर कोटड़िया, दीपक भुता, लता घीवाला, वसंत दोशी, सुरेंद्र चांपावत, विजय जैन, मिहिर गांधी, राज कुमार मेहता, गोवर्धनलाल जैन डा.निधि सेठ, कौशल्या पतंग्या, सुरेश सेठ, शरद पानोत, हेमंत सेठ प्रवीण जैन, पूरब दोसी, वीरेंद्र धनावत, अभय जैन, संजय भांचावत, अभय शाह , अजीत कोठिया सहित 28 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार में पर्यूषण पर्व 2025में 5,10,16, 32 उपवास करने वाले भाई बहनों को फेडरेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना भी तय हुआ। आय व्यय की अंकेक्षित खाता विवरण कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चांपावत ने प्रस्तुत किया। नवम गूगल मीट का संचालन महेंद्र बंडी ने किया, आभार विपिन गांधी ने व्यक्त किया। सभी को आगामी पर्यूषण पर्व के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here