1008 श्री पार्श्वनाथ निर्वाण महामहोत्सव 31 जुलाई 2025 कोलकाता

0
8

चतुर्थ बाल यति, उपसर्गजयी 23वेँ तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ जी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव समस्त जीव मात्र हेतु सुखद एवं सार्थक सिद्ध होवे🙏

आज गुरुवार का शुभ दिन कोलकाता के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगाछिया में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी की प्रतिकृति पर अत्यंत भक्तिभाव से 23 किलो का 5 एवं 1 किलो का 23 निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

पुष्पगिरि प्रेरणा गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य, *आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का पावन वर्षायोग 2025 कोलकाता की पुण्यभूमि –
श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ उपवन मंदिर,बेलगाछिया में संपन्न हो रहा है।

सुरेश जी सेठी (कानकी)ने बताया कि आज के दिन बारिश के बावजूद भी भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी एवं सभी भव्य जीवो ने अत्यन्त भक्तिभाव, बिनयपूर्वक एवं श्रद्धा के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया

उषा जैन ने बताया कि भव्यजीवों के जीवन में शातिशय पुण्य उदय आने प्रभु ऐसे सौभाग्य कार्य में शामिल होने का मौका मिलता है

सभी कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में कमिटी के सभी मेंबर्स कोलकाता जैन समाज एवं बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here