नैनवा संवाददाता महावीर सरावगी
जिला बूंदी में 15 जनवरी सोमवार 2024
मकर संक्रांति महापर्व त्योहार पर प्रथम देव दर्शन शांति धारा अभिषेक श्री शांतिनाथ मंडल विधान का आयोजन अपार धर्म प्रभावना से संपन्न हुआ
विधान का आयोजन पंडित मयंक श्री शास्त्री एवं गुरु भक्त श्रीमान देवेंद्र कुमार प्रियंका जैन सांमरिया बूंदी के मुख्य निर्देशन एवं मधुर संगीत स्वर लहरियों के साथ भक्तों ने भरपूर धर्म लाभ प्राप्त किया
मंडल विधान के बीच बीच में प्रियंका द्वारा मधुर नए-नए भजन के साथ महिलाओं द्वारा कहीं बार नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई सभी भक्तों ने अपर धर्म लाभ प्राप्त किया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha