फागी संवाददाता
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदि नाथ के जन्म जयंती महोत्सव पर एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी एस.एफ.एस.मानसरोवर में दिनांक 22 मार्च, शनिवार सायकाल 7:00 महाआरती एव भक्तामर अनुष्ठान का कार्यक्रम भारतीय जैन युवा परिषद के सहयोग से भक्ति संध्या (साज- बाज से) सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में वर्धमान दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन एवं मंदिर समिति के मंत्री सौभागमल जैन ने बताया कि द्वीप प्रज्वलन करता श्रेष्टि परिवार श्री अशोक जी -श्रीमती नीतू जी सिद्धार्थ जी रिया जी जैन कोटलर 4/168 SFS,देवेंद्र जी -अंजना जी अश्विन जी विशाखा जी दिविषा जी पापड़ीवाल परिवार सेवा वाले पत्रकार कॉलोनी23 मार्च, रविवार प्रात: 6 बजे :- नित्य अभिषेक प्रात: 7.30 बजे :- नवनिर्मित चांदी की पालकी मे भगवान आदिनाथ ( ऋषभदेव ) को विराजमान कर भव्य जुलूस मैं श्री जी के साथ सुसज्जित अश्वबगी जिसमें सौ धर्म इंद्र के रूप में समाज श्रेष्टि श्री सुमति प्रकाश जी मंजू जी काला बगी में बैठकर सुसज्जित इंद्र जैन धर्म की ध्वज लहराते हुए सुसज्जित अश्व पर स्वार होकर चल रहे थे,श्रीमान कमलेश कुमार जी -श्रीमती सुशीला जी श्री हितेश जी श्रीमती अनीता जी कासलीवाल परिवार सुमेर नगर, श्री नितिन जी राखी जी श्री वेदांश जी जैन परिवार सुमेर नगर, साथ मैं आगे विभिन्न तरह के वाद्य मधुर यंत्र (बैंड बाजा ) और साथ में सभी श्रद्धालु लोग धर्म की प्रभावना बढ़ाते हुए नगर भ्रमण कर जुलूस वापस मंदिर जी पर प्रात: 9.30 बजे पहुंचा*
पश्चात श्री जी को पांडू शिला पर विराजमान कर 108 रजत कलशों से विभिन्न मंत्रोच्चारणों के साथ अभिषेक.,शांति धारा श्रीमान दिनेश जी ललित जी मुदित कुमार जी निवाई वाले जैन सुमेर नगर परिवार के द्वारा की गई श्रीजी की माल पहनने का सौभाग्य श्रीमान हेमचंद जी श्री आयुष जी श्रीमती नीतू जी छाबड़ा राजावास परिवार वालों को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
दोपहर 12.30 बजे :- आचार्य श्री विशद सागर जी महाराज के द्वारा रचित आदिनाथ विधान पूजन (साज बाज से) सांगानेर के प्रसिद्ध संगीतकार आदि जैन एवं विद्वान अजीत जैन भास्कर द्वारा संपन्न करवाई विधान मंडल पर सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्रीमान सुभाष चंद्र जी श्रीमती शकुंतला जी के सुपुत्र श्रीमान अमित जी श्रीमती रितु जी सेठी को प्राप्त हुआ, जिनवाणी स्थापना श्रीमान हेमराज जी टीकमचंद जी माधोराजपुरा वाले, दीप प्रज्वल पवन जी रूबी जी पाटनी लक्ष्मी नगर, मंडल पर चतुर्थ कलश स्थापना श्रीमान अशोक कुमार जी बाकलीवाल, संजय जी पाटनी, हेमराज जी टीकमचंद जी, अशोक जी पुष्पा जी कासलीवाल ने मंडल पर स्थापना की कार्यक्रम में सांयकॉल सामूहिक आरती का भव्य कार्यक्रम महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान