1008 श्रैयांशनाथ नाथ भगवान का निर्माण लड्डू चढ़ाया

0
55

रक्षाबंधन महामंडल विधान में 700 श्री फल चढ़ाएं
19 अगस्त सोमवार 2024
जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज मुनिश्री सविज्ञसागर जी छुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः 7:00 बजे शांति वीर धर्म स्थल बिसपंथ पर अपार भक्तों द्वारा श्री जी का अभिषेक पूजन शांति धारा श्रेयांशनाथ भगवान का अपार भक्तों ने निर्माण लड्डू चढ़ाया
लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य पारस कुमार नितेश कुमार जैन बरमुंडा परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया
रक्षाबंधन पर्व पर मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज ने भक्तों को बताया
आज के दिन ही 11वें तीर्थंकर भगवान श्रैयांशनाथ ने अपने कर्मों को जीता था इसीलिए यह पर्व महान दिन है उनका निर्माण लड्डू चढ़कर उनके द्वारा दिए गए ज्ञान तप शत उपदेश आराधना करने याद किया जाता है
मुनि ने यह भी बताया कि खुद को कैमरा ना बनाओ जो अपने अंदर चित्रों को स्टॉक कर सके खुद को आईना बना जो सबका स्वागत करने पर चित्र अपने को देख सके भगवान के दर्शन करके चिंता नहीं करना चाहिए बल्कि चिंतन करना चाहिए
पढ़ने वाले छात्र स्टूडेंट को पढ़ने की चिंता ना करके चिंतन करना चाहिए आज छात्र चिंता कर अपने आप को समाप्त कर लेते हैं यह मुनि ने उचित कत्य नहीं बताया
दया धर्म का मार्ग बताना ही मुनि अपना लक्षण बताए इसी मार्ग से चलकर जीव की दया करते हैं इस कारण ही चार माह वर्षा योग में एक स्थान पर रखकर धर्म साधना कर जीवो की रक्षा करते हैं
वर्षा योग समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी की ने जानकारी देते हुए बताया

सभी कार्य को प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा संपन्न कराया
आज भक्तामर के पुनार्जक श्री सुरेश कुमार जी जैन सूतडा वाला परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित चित्र अनावरण मंगलाचरण की प्रस्तुति दी
वर्षा योग समिति के पदाधिकारी
द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here