51 किलो का लड्डू चढ़ाया जाएगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
30 मई गुरुवार 2024
जिला टोंक का पहला 1008 शांतिनाथ भगवान का यह क्षेत्र है
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशष क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश जैन सोनी मंत्री प्यारचंद जैन ने बताया कि 16 तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का त्रय कल्याण महोत्सव ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी जन तप मोक्ष कल्याण 51 किलो लड्डू चढ़ाकर मनाया जाएगा
9,15 विधि विधान पूर्वक शीतल नाथ चंद्रप्रभु भगवान का पूजन कर 51 किलो का निर्माण लड्डू चढ़ाया जाएगा मीडिया प्रभारी राजेश अरिहंत जैन ने बताया कि दोपहर को समाज का सामूहिक भोज रहेगा जिसके पुनार्जन महावीर शंकर लाल बाबूलाल अविनाश साखना परिवार रहेंगे
इस अवसर 16 दीपको से श्रीजी की आरती गुरुकुल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम णमोकार मंत्र का पाठ भक्तामर स्तोत्र का पाठ आदि किया जावेगा
क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश जैन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया यह क्षेत्र पर अद्भुत प्रतिमा 1008 शांतिनाथ भगवान की होने से क्षेत्र दिन दुगना राज चौगना प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है भक्त दर्शनार्थ जरूर जरूर पधारे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान