क्षुल्लक श्री सुप्रकाश सागरजी महाराज परम सानिध्य में
नैनवा जिला बूंदी 4 मार्च 2025 मंगलवार को
आचार्य 108 सुनील सागर महाराज के परम पावन प्रभावक शिष्य क्षुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज
के सानिध्य में जयपुर रोड पर दिगंबर जैन नेमिनाथ क्षेत्र पर 8:00 बजे नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा भगवान मल्लिनाथ का निर्माण लड्डू चढ़ाने का परम सौभाग्य श्रेष्ठी मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा प्राप्त किया
1008 आदिनाथ भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य प्रवीण कुमार प्रेमलता प्रियंक सरावगी ने प्राप्त किया
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया इस अवसर पर शैलेश जैन पाटनी बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रबंधक नाथू लाल देईवाले
कैलाश देईवाले मोहन मारवाडा कमल मारवाड़ा इंद्र जैन पवन जैन महावीर सरावगी प्रवीण सरावगी महिलाओं में ममता जैन रेखा जैन प्रेमलता जैन रेनू गुडा वाले अंजू पोदार सरोज जैन बटावती वाले आदि ने लड्डू चढ़ाने का परम सौभाग्य प्राप्त किया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha