1008 चंद्रपुभु भगवान का निर्वाण महोत्सव लड्डू चढ़ायाक्षुल्लक श्री सुप्रकाश सागरजी महाराज परम सानिध्य में

0
161

1008 चंद्रपुभु भगवान का निर्वाण महोत्सव लड्डू चढ़ायाक्षुल्लक श्री सुप्रकाश सागरजी महाराज परम सानिध्य में
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

नैनवा जिला बूंदी 6 मार्च 2025 मंगलवार को
आचार्य 108 सुनील सागर महाराजख इस के परम पावन प्रभावक शिष्य क्षुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज
के सानिध्य में जयपुर रोड पर दिगंबर जैन नेमिनाथ क्षेत्र पर 8:00 बजे नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा भगवान चंद्रप्रभु का निर्माण लड्डू चढ़ाने का परम सौभाग्य श्रेष्ठी श्रीमान कैलाश कुमार की शिखर जैन देई वाला परिवार ने प्राप्त किया
1008 नेमीनाथ भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य मोहनलाल कमल कुमार मनीष कुमार जॉनी कुमार गोलू कुमार मम्मी कुमार जैन मारवाडा ने प्राप्त किया
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया इस अवसर पर शैलेश जैन पाटनी बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रबंधक नाथू लाल देईवाले
कैलाश देईवाले मोहन मारवाडा कमल मारवाड़ा इंद्र जैन पवन जैन महावीर सरावगी प्रवीण सरावगी महिलाओं में ममता जैन रेखा जैन प्रेमलता जैन रेनू गुडा वाले अंजू पोदार सरोज जैन बटावती वाले आदि ने लड्डू चढ़ाने का परम सौभाग्य प्राप्त किया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here