1008 चंद्र प्रभु भगवान का महामस्तका अभिषेक महोत्सव पहली बार जिला टोंक में 20 जुलाई को संपन्न होगा

0
115

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
4 जुलाई शुक्रवार 2025
जिला टोंक में 1008 चंद्र प्रभु भगवान दिगंबर जैन तेरापंथ नसिया चतुर्भुज तालाब बहुत ही अद्भुत प्राचीन चंद्रप्रभु भगवान का मान स्तंभ का प्रथम बार महा अभिषेक 20 जुलाई को संपन्न होगा

जिनालय की कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पवन कुमार जैन बिलासपुरिया टोंक ने जानकारी देते हुए जैन गजट को बताया
यह नसियां बहुत प्राचीन तेरापंथ जैन नसिया है जो आज के युग में वर्तमान में बहुत अद्भुत बनी हुई है
सभी प्रकार की सुविधा नसिया में उपलब्ध है
पोंगल 108 सुधा सागर जी महाराज का परम सानिध्य हमेशा बना रहा है
इस समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार जैन पूर्व न्यायाधीश उनियारा वाले
झंडा रोहण कर्ता
सैष्टि श्रीमती चंदा देवी जैन
राकेश सुमित्रा जैन बड़जात्या बिलासपुरिया परिवार टोक
श्रीमती किस्तुर देवी कमलचंद मधु विमल शीला जैन बिलासपुरिया
दीप प्रज्वलित
नरेश बंसल सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक प्रकाश जैन सोनी अध्यक्ष अतिशष क्षेत्र साखना जिला टोंक
चित्र अनावरण
पीके जैन छाबड़ा जयपुर नरेंद्र सुरेंद्र बज टोंक उत्तम जैन शशि जैन नगर फोर्ट जयपुर
इस समारोह में दूर-दूर से अपार मुनि भक्त पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here