10 दिवसीय एन. सी. सी. संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0
107

10 दिवसीय एन. सी. सी. संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
कैडेट्स को दिया गया शारीरिक, शस्त्र संचालन, नेतृत्व कौशल आदि प्रशिक्षण
यमुनानगर, 25 जून (डा. आर. के. जैन):
14 हरियाणा बटालियन एन. सी. सी. यमुनानगर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह के प्रेरणादायक समापन संबोधन के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह शिविर ब्रिगेडियर रोहित सहगल, ग्रुप कमांडर अंबाला ग्रुप एन. सी. सी. के निर्देशानुसार तथा कर्नल जरनैल सिंह और कर्नल जितेन्द्र सिंह दहिया के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 518 कैडेट्स ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान कर्नल जरनैल सिंह ने कैडेटों के अनुशासन, उत्साह और समर्पण की सराहना की और उन्हें एन. सी. सी. के माध्यम से एक आदर्श, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एकता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। शिविर के अंतिम दिन सी. टी. ओ. अंजू बाला द्वारा सामाजिक जागरूकता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें लैंगिक समानता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कैडेटों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस शिविर का सफल संचालन सूबेदार मेजर जसवंत सिंह और एन. सी. सी. के सहयोगी अधिकारीगण, जिनमें मेजर ममता ओबेरॉय, फर्स्ट ऑफिसर उमेश प्रताप सिंह, थर्ड ऑफिसर गुरविंदर सिंह और पुनीत कुमार के सहयोग से संभव हुआ। यह 10 दिवसीय शिविर कैडेटों के लिए एक समग्र अनुभव साबित हुआ, जिसमें उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, शस्त्र संचालन, नेतृत्व कौशल और सामाजिक सेवा जैसी गतिविधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इसने उनमें अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को गहराई से विकसित किया।
फोटो नं. 3 व 4 एच.
संबोधित करते अधिकारी व उपस्थित कैडिट्स………………….(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here