1 फरवरी रविवार की आम सभा में तय होगा दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद का भविष्य
गरिमापूर्ण परंपरा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया और धार्मिक मर्यादा के साथ ही अध्यक्ष का चयन हो- समाज की सामूहिक भावना
राजेश जैन दद्दू
इंदौर। दिगंबर जैन सामाजिक संसद, इंदौर का चुनाव अब तक सदैव गरिमापूर्ण, लोकतांत्रिक और संविधानसम्मत परंपराओं के साथ होता आया है। जैन दर्शन में संयम, समन्वय और संविधान केवल शब्द नहीं, बल्कि आचरण की कसौटी माने जाते हैं। ऐसे में कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी सहमति से अध्यक्ष का चयन कर लेने की प्रक्रिया को समाज ने स्वीकार्य नहीं बताया है। समाज का स्पष्ट मत है कि अध्यक्ष कोई भी बने, परंतु वह संविधान की पूर्ण पालना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से ही बने। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि
समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों से हटकर समन्वयक समिति द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना उचित नहीं है। सुशील पांड्या ने इसे परंपरा के विपरीत बताया। वहीं सुभाष सेठिया ने कहा कि प्रत्येक तीन वर्ष में अध्यक्ष का निर्वाचन मंदिरों के अध्यक्ष, मंत्री एवं प्रतिनिधियों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के माध्यम से होता रहा है। प्रिंसिपल टोंग्या के अनुसार, सभी मंदिरों के प्रतिनिधि स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अमित कासलीवाल एवं डॉ जैनेन्द्र जैन ने कहा कि
समाज में एक स्वर में यह बात उभरकर आई कि संविधान सर्वोपरि है। भले ही संविधान रजिस्टर्ड न हो, लेकिन प्रत्येक समाजजन की उसमें गहरी आस्था रही है। दिगंबर जैन सामाजिक संसद का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है, जिसमें श्री देवकुमारसिंह कासलीवाल, पद्मश्री बाबूलालजी पाटोदी, हीरालाल जी झांझरी, कैलाश वेद, प्रदीपकुमार सिंह जी कासलीवाल जैसे अध्यक्षों ने पद की गरिमा बढ़ाई और सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया का पालन किया।
धार्मिक दृष्टि से देखें तो जैन परंपरा में अहिंसा, सत्य और न्याय के साथ निर्णय लेने की शिक्षा दी गई है। यही कारण है कि समाज आज आत्मचिंतन और जागरूकता की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में साधारण सभा 1 फरवरी 2026 को दोपहर 2 बजे, महावीर बाग, एयरपोर्ट रोड, इंदौर में आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 500 से अधिक समाजजन उपस्थित रहेंगे।
सर्वश्री एम. के. जैन, राजेंद्र सोनी, दिलीप पाटनी, प्रदीप चौधरी, डी. के. जैन (डीएसपी), बाहुबली पांड्या, कीर्ति पांड्या, होलास सोनी, नवीन गोधा, कुशलराज जैन, प्रतिपाल टोंग्या, सुभाष सेठिया, राजेश पंड्या, आशीष जैन सूतवाले, बाहुबली जैन कुमेडी, राजीव जैन प्रसाद, संजय जैन अहिंसा, विनोद जैन, अजयपाल टोंग्या, राजेश टोंग्या, राकेश विनायका, मनोहर झांझरी, धर्मेंद्र पाटनी, विपुल बाँझल, भूपेंद्र जैन, राजेश जैन महालक्ष्मी नगर, राजकुमार जैन सुखशांति नगर, रितेश पाटनी, विमल चौधरी, संजय मैगनस सहित अनेक समाजसेवियों ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे साधारण सभा में उपस्थित होकर जागरूकता, एकता और धार्मिक मर्यादा का परिचय दें।सबका साथ समाज का विकास












