सूर्य नमस्कार जीवन रक्षक, रोग निवारक: भुवनेश्वरी मालोंत……

0
3

महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल में बांसवाड़ा की मशहूर योग प्रशिक्षिका वीरा भुवनेश्वरी मालोंत ने अपने योग अभ्यासों के माध्यम से दर्शकों को उत्तम स्वास्थ्य एवं रोग मुक्ति के लिए विविध योग क्रियाओं, आसनों, प्राणायाम तथा संतुलित जीवन शैली आधारित महत्वपूर्ण जानकारियां देकर सभी के उत्तम स्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त किया। महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की बांसवाड़ा में विगत 21वर्षों से योग प्रशिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही वीरा भुवनेश्वरी मालोंत ने सूर्य नमस्कार को जीवन रक्षक एवं रोग निवारक बताते हुए सभी से प्रतिदिन अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी, मंडूकासन जैसी योग प्राणायाम क्रियाएं कर उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। छोटे छोटे रोगों को विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से तथा एक्यूप्रेशर द्वारा दूर करने की तकनीके भी बताई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़, महेश कुमार मूंड, मीना खीवसरा ,पृथ्वीराज जैन, संजय बेद, विमला राका, सुमेरसिंह कर्णावत, डॉ बी सी सोढ़ी सहित कई वीर वीराओ ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रारंभ में वीरा निधि गांधी ने प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो से सेशन का आगाज़ किया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार वीरा आरती मूंड ने किया। चौपाल में 48लोगों ने शिरकत की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here