परवार सभा इंदौर द्वारा आगामी आयोजित परिचय सम्मेलन कि कार्यकारिणी एवं संयोजक गण कि मीटिंग आज चन्दा प्रभु मांगलिक भवन अंजनी नगर में सम्पन्न हुई । परिचय सम्मेलन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस मीटिंग में जनवरी में सम्पन्न होने वाले परिचय सम्मेलन को भव्य रुप में नंए अंदाज के साथ आयोजित किया जा रहा है।सभा के अध्यक्ष राकेश सिंघई, कार्याध्यक्ष अनिल जैनको, महामंत्री एवं परिचय सम्मेलन प्रमुख संयोजक अनिल रावत ने भी मीटिंग में अभी तक की सम्मेलन को लेकर की गई तैयारी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मीटिंग का संचालन प्रदीप जैन बल्ला एवं आभार प्रदर्शन अनिल जैन सप्पू ने माना।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












