समाजसेवी महावीर प्रसाद जैन का निधन व्यापारियों, समाजसेवियों में शोक की लहर

0
4
समाजसेवी महावीर प्रसाद जैन का निधन

मुरैना/जौरा (मनोज जैन नायक) नगर के वरिष्ठ वयोवृद्ध समाजसेवी महावीर प्रसाद जैन का 01 अगस्त को निधन हो गया ।
अपनी व्यवहार कुशलता के लिए प्रसिद्ध सरपंच महावीर प्रसाद जैन ग्राम सहसराम के मूलनिवासी थे और हाल ही में जौरा नगर में निवासरत थे । आप देव शास्त्र गुरु के परम भक्त थे और सदैव ही पीड़ित मानव सेवा एवं समाजोत्थान के कार्यों के लिए प्रयासरत रहते थे । आप टिकटोली अतिशय क्षेत्र के परम संरक्षक, पल्लीवाल महासभा के उपाध्यक्ष सहित अनेकों संस्थाओं में पदासीन होने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे । आप अपने ग्राम के सरपंच भी रहे। आपके निधन का समाचार सुनकर नगर के समाजजनों एवं व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई । आपका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, समाजसेवी एवं राजनैतिक बंधु सम्मिलित हुए । आज रविवार 3 अगस्त को दोपहर 03 बजे से 4 बजे तक मनकामेश्वर महादेव मंदिर जौरा में उनकी उठावनी रखी गई है ।
श्री जैन के निधन पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, टिकटोली अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, मंत्री ओमप्रकाश जैन, एडवोकेट दिनेश वरैया, पल्लीवाल मंदिर अध्यक्ष शेखर जैन, मंत्री अमर जैन, उद्योगपति महेशचंद बंगाली, पवन जैन रतिरामपुरा, मनोज जैन नायक, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, अभिषेक जैन टीटू, इंद्रकुमार (पल्लीवाल महामंत्री इन्दौर समाज) जैन सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here