श्री दिगम्बर जैन महासभा के सम्भाग प्रवक्ता कमल गंगवाल संयोजक संजय कुमार जैन व सचिव विजय पांड्या ने बताया कि आज असमाजिक तत्वों द्वारा आर्यिका श्री श्रुतमती माताजी ससंघ का पद विहार के दौरान तेज गति से आ रहे वाहन से दुर्घटना मैं असमायिक समाधि निधन हो गया इनके दोषियों को शीघ्रताशीघ्र पकड़ने व सजा दिलाने की मांग की ।
गंगवाल व पांड्या ने बताया कि इस घटना से सम्पूर्ण जैन समाज मे गहरा आघात व दुःख पहुंचा है,और गुजरात सरकार से इस घटना के असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की तथा जैन साधु संतों व संघ के पद विहार के दौरान पूरे रास्ते मे सुरक्षा व्यवस्था का बन्दोबस्त करने की मांग की । जैसा कि सर्व विदित ही है कि आज परम पूज्य युग श्रेष्ठ तपस्वी सम्राट आचार्य श्री १०८ सन्मति सागर जी महाराज से शिक्षित व परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री १०८ सुनीलसागर जी गुरुदेव से दीक्षित सुयोग्य शिष्या आर्यिका श्री श्रुतमति माताजी ससंघ का मंगल विहार गुरु चरण वंदना हेतु दाहोद के लिए चल रहा था। आज सुबह दिनांक 13 फरवरी सुबह 7:00बजे के माताजी का विहार चल रहा था विहार किया और 40-50 कदम ही चले और पीछे से तेज गाड़ी आई और माताजी की टक्कर मार दी (माताजी गाड़ी के साथ 300 मीटर तक गासीटा गयी) माताजी की समाधि हो गई।माताजी मुंबई से विहार कर के आचार्य भगवंत के दर्शनार्थ आ रहे थे। माताजी के साथ एक श्रावक भी चल रहे थे उनका भी इस दुर्घटना मे देहांत हो गया। इसी घटना से आहत होकर जब तक दोषी गिरफ्तार नही हो जाते तब तक आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने अन्नजल त्याग किया है । गंगवाल व पांड्या ने सरकार से ऐसे समाज कंटको को गिरफ्तार कर सार्वजनिक रूप से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
कमल गंगवाल