दिनांक 26/12/24 पौष बदी एकादशी को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रॉयल एवेन्यू में पार्श्वनाथ भगवान एवं चंद्र प्रभ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में दोनों भगवान के ऋद्धि मंत्रों के साथ 108 कलशों से अभिषेक हुए इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में इंद्रो एवं श्रावकों ने भाग लिया कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री महावीर गोदिका ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष श्री रमेश जैन, मंत्री श्रीमती निशा शाह, श्री महेंद्र जी पापड़ीवाल ,श्रीभागेश जी ,नीरू जी गोदिका ,श्री सुनील जी सपना जी,श्री राजेंद्र जी चित्रा जी गोटेवाला ,श्री राजेंद्र जी फागी वाले ,श्री सुरेश जी पुष्पा जी वीरेंद्र जी ममता जी, सुमन जी,पिंकी, नितिन,श्वेतांक,श्रेयांश एवं अभिषेक आदि ने अभिषेक एवं शांतिधारा करके पुण्यार्जन किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha