महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन मे सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय।
सागर (मनोज जैन नायक) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन सागर के सिरोंजा मैं श्री श्री संतोष कुमार जैन घड़ी परिवार द्वारा बीटीआईआरटी में निर्मित जिनालय के श्रीमद जिनेंद्र पंचकल्याणक एवं शांतिनाथ जिन बिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव जो पट्टाचार्य चर्याशिरोमणि श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित महोत्सव मे सम्पन्न हुआ। अधिवेशन मे कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला मे महासभा द्वारा गोल्लाचार्य स्मारक बनाने के पूर्व मे लिए गए निर्णय को तेज गति से प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
अधिवेशन मे मुख्य यजमान श्री संतोष कुमार जैन घड़ी ने अपने वक्तव्य में कहा मंदिर निर्माण में व्यस्त होने के कारण श्रवणबेलगोला में निर्मित होने वाले गोलचार्य स्मारक के कार्य में शिथिलता रही परंतु अब इस का निर्माण अतिशीघ्र किया जाएगा ।प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्म. जय निशांत, डॉक्टर भागचंद जैन भागेन्दु, पंडित विनोद कुमार सनत कुमार जैन रजवांस, आशीष शास्त्री बम्होरी,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री सुरेंद्र भगवां डॉक्टर हरिश्चंद्र जैन, राजकुमार शास्त्री, महेंद्र सिंघई बड़ागांव, कपिल मलैया, सुभाष चंद्र चौधरी, देवेंद्र लुहारी, संतोष बैटरी अध्यक्ष,सुभाष कटनी , प्रेमचंद बरेठी, श्रेयांस कुमार जी संग सेल्स महामंत्री, डॉ अरविंद कुमार जैन, सुरेंद्र खुर्देलीय, विनोद कोतमा, सौरभ बूंद एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति मे गोल्लाचार्य स्मारक के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। जिसमे बताया गया कि स्मारक को लेकर पूर्व मे ही श्री भट्टारक चारूकीर्ति स्वामी जी ने महासभा को इस कार्य हेतु आशीर्वाद एवं आश्वासन दिया था। जिसको लेकर अब प्रयास तेज किये जा रहे हैं ।
स्वस्ति श्री चारु कीर्ति स्वामी जी की सहमति
वर्तमान स्वामी जी के साथ महासभा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व में मिल चुका है, आपके द्वारा भूमि का आवंटन एवं गोलचार्य स्मारक के निर्माण की समस्त रूपरेखा सुनिश्चित की जा चुकी है।चक्रेश शास्त्री भोपाल ने जानकारी दी पुन उनसे मिलने के कार्क्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है l महासभा द्वारा गत अक्टूबर माह मे सागर मे आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को “गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया था। ।महासभा ने इस वर्ष से ही समाज का नाम देश मे रोशन करने वालो को गोल्लाचार्य सम्मान शुरू किया गया ।
अधिवेशन की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन बैटरी ने की। अधिवेशन की रूपरेखा महामंत्री श्रेयांश जैन ने रखी। संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया।
















