श्रमण संस्कृति महिला मंडल द्वारा बसंत की फुहार का कार्यक्रम दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र दादाबाड़ी नसिया जी मैं आयोजित किया, अध्यक्ष रूपल नगेदा ने बताया कि 60 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई , इस कार्यक्रम के अंतर्गत फनी स्क्रिप्ट का महिलाओं ने बहुत आनंद लिया, प्रचार प्रसार मंत्री मृदुला जैन ने बताया की ,सचिव रेखा गोधा और मोना मडिया ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में कई तरह के गेम्स खिलाये, कार्यक्रम में तारा लूहाडिया ,शकुंतला, मृदुला , सिम्मी, सोनी, सीमा शाह ,पिंकी पांडे, अल्पना, प्रेम गंगवाल इन्होंने कई तरह के पुरस्कार जीते, बसंत की फुहार में वसंत क्वीन लक्ष्मी गोधा रही, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं का अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha