इंदौर ।विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित दुष्यंत संग्रहालय में शिक्षक संदर्भ समूह नव सृजन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और शिक्षा:स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी का संरक्षण” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.अवधेश प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा एवं सदस्य मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग तथा डॉ. अश्विनी कुमार गर्ग क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल थे। इस अवसर पर शासकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राकेश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शिक्षक संदर्भ समूह की विगत 15 वर्षों की रचनात्मक यात्रा को साथ दो दस्तावेजों के रूप में प्रकाशित कर इसका विमोचन किया गया।परिचर्चा के विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)पर समूह के संस्थापक डॉ. दामोदर जैन, संतोष कुमार जैन गुरुजी आदि ने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर इंदौर जिले के तीन शिक्षक जिनमें सर्वश्री संतोष जैन ‘गुरुजी’ श्रीमती कमलेश यदुवंशी एवं श्रीमती उर्मिला सर कानूनगो का शॉल, श्रीफल और मोमेंटो प्रदान कर “शिक्षक संदर्भ समूह रत्न सम्मान -2025” से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।इसके साथ ही विभिन्न जिलों से आये 50 से अधिक शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। संतोष सर की इस उपलब्धि पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन राकेश जैन चेतक राजेश लारेल भुपेंद्र जैन कमल जैन चेलेंजर आदि समाज जन ने बंधाई दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha