वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का दूसरा दिन श्रीजी को नव निर्मित बेदी में विराजमान किया गया

0
88

गुवाहाटी : स्थानीय मालीगाँँव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में चल रहे तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ की आर्यिका परीक्षाश्री माताजी, आर्यिका परमाध्याश्री माताजी, एवं डॉ. देवेंद्र कीर्ति भटारक स्वामी (हुम्मचा) के मंगल सानिध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य ब्र.जिनेश जैन(राज.) के कुशल निर्देशन में परम पूज्य देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान को नव निर्मित वेदी में विराजमान कर पंचामृत से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात आर्यिका परिक्षाश्री एवं आर्यिका परमाध्याश्री माताजी का मालीगांव जैन मंदिर से दिसपुर जैन मंदिर की और मंगल विहार कैलाश पांडया (रानी साड़ी) की देखरेख में हुआ। जहां इन आर्यिकाओ का 2024 का चातुर्मास होना निश्चित हुआ है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।संध्या हरीश एंड पार्टी (राज.) द्वारा भक्ति संगीत की स्वर लहरियो के साथ श्रीजी की आरती कि गई। इस अवसर पर कवि मयूर जैन (बालीवुड मिमिक्रि आटिस्ट) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन कराने में श्री दिगंबर जैन मित्र संघ के सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया । यह जानकारी मंदिर के प्रमुख जैन रूप बगडा़ एवं सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

सुनील कुमार सेठी
गुवाहाटी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here