विद्याभूषण सन्मतिसागर अवॉर्ड 27 जुलाई को प्रदान किए जायेगें आवेदन 30 जून तक होगें जमा

0
112

नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के ग्राम बरवाई में जन्में जैन संत सिंहरथ प्रवर्तक दिगंबराचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज के अवार्डों का वितरण सन्मति फाउंडेशन द्वारा एक भव्य समारोह के दौरान 27 जुलाई को दिल्ली में वितरित किए जायेगे ।
श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के मेधावी छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु प्रतिवर्ष सन्मति फाउंडेशन दिल्ली द्वारा एक भव्य समारोह के दौरान आचार्यश्री सन्मति सागर अवार्ड प्रदान किए जाते है । इस वर्ष भी आगामी 27 जुलाई रविवार को उक्त अवार्ड वितरित किए जायेगे ।
सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन मधुवन दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैसवाल जैन समाज के कक्षा 10 एवं 12 में 2024/25 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन तीन छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । साथ ही बच्चों के प्रोत्साहन हेतु नगद इकतीस हजार, इक्कीस हजार एवं ग्यारह हजार की नगद राशि भी प्रदान की जाती है । साथ ही दिल्ली NCR में निवासरत बच्चे जिन्होंने इस वर्ष MBBS, MS, MD, CA, CS, IIT द्वारा इंजीनियरिंग अथवा इसी के समानांतर कोई विशेष योग्यता प्राप्त की हो अथवा स्टेट स्तर पर खेलकूद या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष दक्षता हासिल की है, उन्हें भी सम्मानित किया जाता है ।
इस बर्ष मेधावी छात्रों को अवॉर्ड देने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जैसवाल जैन समाज के जिन बच्चों ने 2024/25 के शिक्षा सत्र में कक्षा 10 अथवा 12 में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं अथवा ऊपर लिखी अन्य योग्यता रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 30 जून तक जमा किए जा सकते हैं अथवा संस्था के E- mail
Sanmatifoundationtrust@gmail.com
या निम्नलिखित वॉट्सएप पर भी भेज सकते है – महेन्द्र कुमार जैन 9810001005, नवीन कुमार जैन 9811709493
सन्मति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल जैन एवं महामंत्री नवीन जैन दिल्ली ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, छाणी परम्परा के पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से समाजोत्थान, परोपकार, शिक्षा, चिकित्सा, छात्रवृति आदि उद्देश्यों को लेकर सन्मति फाउंडेशन का गठन किया गया था । विगत अनेकों वर्षों से सन्मति फाउंडेशन सजातीय बंधुओं की चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में मदद करता आ रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here