आज विजय नगर, एवं पुर्व उत्तर जैन समाज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं धर्ममय क्षण रहा, जब परम पूज्य उच्चारणाचार्य मुनिश्री 108 विनम्र सागर जी महाराज संसघ अपने 17 साधु-संतों के साथ विजय नगर पंच बाल्यती मंदिर में भव्य चातुर्मास हेतु पधारे।
यह जानकारी राहुल जैन एवं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह दिव्य मंगल जुलूस प्रातः तिलक नगर से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले गुरुदेव ससंघ कनाड़िया जैन मंदिर पहुँचे, जहाँ भगवान के दर्शन व पूजा-अर्चना संपन्न हुई। वहाँ समाजजनों ने मंगल कलशों के साथ भव्य अगवानी की। इसके पश्चात शोभायात्रा जावरा वाला मंदिर पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर पूज्य गुरुदेव का अभिनंदन किया। दद्दू ने बताया कि फिर शोभायात्रा एल.आई.जी. क्षेत्र से होकर आगे बढ़ी, जिसमें भोपाल युवा मंडल का बैंड, उड़ीसा जैन समाज का विशेष सांस्कृतिक बैंड तथा इंदौर का प्रसिद्ध श्याम बैंड शामिल रहे। इन तीनों बैंडों की मनमोहक धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और शोभायात्रा को अद्वितीय भव्यता प्रदान की।
शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भव्य अगवानी की। इसके पश्चात संघ आगे बढ़ते हुए विजय नगर पंच बाल्यती मंदिर पहुँचा।
विजय नगर में आचार्य श्री की प्रथम चरण रज प्राप्त करने हेतु समाजजनों में अपार उत्साह देखा गया। सैकड़ों नर-नारियों ने हाथ जोड़कर श्रद्धा पूर्वक स्वागत किया। मार्ग भर समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वागत मंच लगाए गए थे। जगह-जगह महिलाओं ने मंगल कलश लेकर अगवानी की, तो युवाओं ने जयकारों और भजनों से वातावरण को धर्मरस में सराबोर कर दिया।
इस भव्य मंगल अगवानी में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर विधायक श्री रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, सभापति श्री मुन्नालाल यादव श्री राजेन्द्र राठौर, एमआईसी सदस्य श्री टीनू जैन एवं श्री हरिनारायण यादव सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रमुख नेता गण उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा एवं धार्मिक भावनाओं के साथ गुरुदेव की अगवानी कर आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
इस अवसर पर अनेक प्रमुख समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जुलूस प्रभारी श्री जिनेश झांझरी, अक्षय कसलीवाल एवं राजीव निराला ने अत्यंत समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।
इसके पश्चात गुरुदेव ससंघ विजय नगर पंच बाल्यती मंदिर पधारे, जहाँ श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजन-विधि संपन्न की।
गुरुदेव की पूजा का सौभाग्य विजय नगर, महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, 78 जैन मंदिर एवं सुखलिया क्षेत्र की महिला मंडलों को प्राप्त हुआ, जिन्होंने समर्पण भाव से पूजन कर धर्मलाभ लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ धर्मसभा का शुभारंभ हुआ, इस ब्रह्मचारी सुरेश मलैया जिनेश मलैया हर्ष जैन रिद्दी सिद्दी नकुल पटौदी देवेंद्र सेठी प्रकाश अभिनंदन जैन इस के बाद विजय नगर महिला मंडल द्वारा मधुर मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, जिसने वातावरण को पूर्णतः भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
गुरुदेव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भारत मोदी, मुकेश पटौदी, नवीन गोधा एवं हर्ष जैन सचिन उद्योगपति परिवार को प्राप्त हुआ।
शास्त्र भेंट का पुण्य कार्य आर.के. जैन, राजेश जैन विनोद जैन एवं सुखलिया परिवार द्वारा संपन्न हुआ।
मंच संचालन की भावपूर्ण भूमिका प्रदीप शास्त्री, डी.के. जैन 78द्वारा निभाई गई।
आभार धर्मेंद्र सिनकेम ने सभी समाज का किया
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अवसर था, बल्कि समाज की एकता, श्रद्धा एवं सेवा भावना का भी जीवंत प्रतीक बन गया। राहुल जैन ने कहा कि चातुर्मास कलशों की स्थापना 13/7/25 रविवार को होगी।सभी श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक क्षण का लाभ लेकर स्वयं को धन्य अनुभव किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha