नई दिल्लीः वर्धमान शिक्षा मंदिर सी. सै. स्कूल दरियागंज का स्वर्ण जयंती समारोह सिविक सैंटर के केदारनाथ सभागार में 17 जनवरी को धूमधाम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने स्कूल के 50 वर्षों के विकास और नैतिक मूल्यों की स्थापना की सराहना करते हुए चक्रेश जी व टीम को बधाई दी तथा अपने स्कूली दिनों को याद कर भावुक होते हुए सभी बच्चों को दृढ इच्छा शक्ति के साथ परिश्रम करने की प्रेरणा दी और कहा कि अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं।
इसी स्कूल में पढे विधायक आले मौ. इकबाल ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए सभी टीचरों व स्टाफ का भावभीना अभिनंदन किया और अपनी सफलता का पूर्ण श्रेय स्कूल को दिया। भारतीय सेना के रोजी अग्रवाल एवं एयर कमांडर एस. नियाज ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। चेयरमैन नवीन जैन, महामंत्री चक्रेश जैन, मैनेजर-चारू जैन, प्रिंसीपल सीमा कंडवाल, निगम पार्षद मनोज जैन, वीके जैन-इंडियन एयरलाइंस, सुभाष जैन -जज आदि ने भी बच्चों के
कार्यक्रमों की सराहना की। सैंकडों बच्चों ने स्कूल के 50 वर्षों के इतिहास, विकास पर उडान शीर्षक शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने करतल ध्वनि से सराहना की। स्कूल के संस्थापक चक्रेश जैन का विशेष अभिनंदन किया गया। समारोह में लाल मंदिर के मैनेजर पुनीत जैन, पीके जैन, कुलदीप जैन, जिनेंद्र जैन, प्रवीन जैन, अनंत जैन, पुनीत जैन, रमेश जैन -नवभारत टाइम्स आदि अनेक समाज श्रेष्ठियों ने दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं को तिलक कर स्वागत किया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन ए़डवोकेट नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












