मुरैना (मनोज जैन नायक) भगवान आदिनाथ स्वामी सहित पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्याजी में 621 यात्रियों के विशाल समूह ने तीर्थंकरों की आराधना करते हुए अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं बंदना की ।

0
4

तीर्थयात्रा संघ के मुख्य मुख्य संयोजक गोकुलचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली शकरपुर की सेवा भावी संस्था श्री शांतिनाथ सेवा संघ द्वारा वार्षिक तीर्थयात्रा 2025 के तहत इस वर्ष 23 जनवरी से 26 जनवरी तक अयोध्या बनारस की तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है । यात्रा के प्रथम दिवस समस्त 621 तीर्थ यात्रियों ने अयोध्याजी पहुंचकर भगवान आदिनाथ, अजितनाथ, अभिनंदन, सुमति नाथ, अनंतनाथ, स्वामी सहित अन्य सभी जिनालयों की बंदना एवं दर्शन किए । अत्यंत ही भक्ति भावना के साथ सभी साधर्मी बंधुओं ने परम पूज्य गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी के श्रीचरणों में श्रीफल अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।
तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता एवं सुस्वादु सम्पूर्ण भोजनादि की व्यवस्था श्रावक श्रेष्ठी पवन जैन, अक्षत जैन, मेघा जैन, दिवीशा, जिनीश, विजयलक्ष्मी जैन नोएडा एवं शाम/रात्रि को फलाहार दूध आदि की व्यवस्था वीरेंद्रकुमार सतेंद्रकुमार जैन कुतुकपुर वाले आगरा के सौजन्य से की गई है । श्री शांतिनाथ सेवा संघ शकरपुर के अध्यक्ष हरिश्चंद जैन, मंत्री दिनेश जैन टीटू, कोषाध्यक्ष अजय जैन अजीया, दीपक जैन, संजय जैन मुरैना सहित सभी कार्यकर्ता एवं पूरी टीम यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए कड़ी मेहनत कर, उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत रहे ।
यात्रा के द्वितीय दिन आज सभी यात्रीगण 12 बसों द्वारा श्रावस्ती एवं धर्मनगरी के लिए रवाना होगें । दिन में श्रावस्ती एवं धर्मनगरी में तीर्थ बंदना, पूजन भक्ति के पश्चात सभी लोग बनारस के लिए रवाना होगें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here