मासिक वात्सल्य मिलन में श्रद्धाए भक्ति से किया णमोकार व भक्तामर पाठ

0
11

यमुनानगर, 13 फरवरी (डा. आर. के. जैन):
एक्टिव जैन ग्रुप के पांचवे माह के भक्तामर एवं णमोकार पाठ तथा वात्सल्य मिलन कार्यक्रम का आयोजन विपिन अलका बज के निवास पर हुआ, जिसमें धर्म और उत्तम मनोरंजन के सुगम मिश्रण से आनंदित हुए सदस्यगण। राकेश नीलू गोधा, योगेश सुमन गोधा, मुकेश रेणु कासलीवाल, सुरेंद्र रूपल पाटनी, विपिन अलका बज, अरुण अरुणा कोड़ीवाल, सुलोचना जैन, सरिता गोधा, रवि मेघना बगड़ा, सुनील जैन संचेती, संदीप झांझरी, पारस आशा जैन, ताराचंद मोनिका जैन, तरुण शाह, राजकुमार छाबड़ा, मनोज मधु पाटनी, विकास अनिला झांझरी शामिल हुए। सभी ने सर्व प्रथम णमोकार पाठ किया तथा बाद में भक्तामर पाठ किया। भक्तामर महिमा के सुमिरन के बाद संचालक राकेश गोधा ने सभी से कहा कि घर में चाहे महिला या पुरुष एक दिन में एक बार भक्तामर का पाठ जरूर करें, और यदि नहीं कर सके तो उसकी रिकॅार्डिंग सुन सकते है ताकि आपके घर में उसकी वर्गणाएं फैले। इसके बाद यह विधि मंगल आरती की गई, पंच परमेष्टि की आरती की, सभी सदस्यों के किए गए जाप की वर्गनाएं विपिन अलका बज के घर में फैली। युवा गायिका रिया जैन गोधा ने जैन धर्म के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली भजन एक लाइन खुद गाकर बाकी सबसे भी गवाया। उसके बाद बड़ी ही हंसी खुशी से नए सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया।

पाठ में भाग लेते श्रद्धालु……………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here