मालपुरा के आदिनाथ भगवान के दर्शन कर दर्शनार्थियों ने की पूजा अर्चना

0
10

जयपुर में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के सदस्य मालपुरा स्थित भगवान आदिनाथ के दर्शनार्थ पांच फरवरी को रात्रि को पहुंचे,सुबह 6बजे मंदिरजी पहुंच कर डाक्टर मनीष जैन “मणी”(निदेशक सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर) ने भगवान का प्रथम अभिषेक व शांतिधारा कर धर्म लाभ प्राप्त किया मौका था डाक्टर मनीष-डाक्टर अलका जैन की 25वीं शादी की सालगिरह का, इसके बाद उन्होंने सभी वेदियों के दर्शन कर नीचे के तल के भगवान पार्श्वनाथ व रत्न चोबीसी के दर्शन किए। बाद में डा.एम.एल जैन मणि-डा. शांति जैन मणि,डा. मनीष जैन-डा. अलका जैन ने भगवान आदिनाथ की पूजा व भक्तामर विधान किया ।स्वल्पाहार करके अन्य मंदिरों के दर्शन किये व जयपुर आ गये।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here