माघ पूर्णिमा पर डडूका में हुई भक्तामर दीप महार्चना

0
10

दिगंबर जैन समाज, जैन युवा समिति ,प्रभावना महिला मंडल एवं पाठशाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में जैन मंदिर डडूका में माघपुर्णिमा पर आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर रिद्धि दीप महा अर्चना हुई। समाज प्रवक्ता राकेश शाह ने बताया की मितेश,रमणलाल पन्नालाल शाह परिवार के सौजन्य से हुए इस आयोजन में मनोज शाह के मंत्रोंच्चार से समाजजनों ने 48 दीपकों से आराधना, स्तुति, आरती व भक्ति की।इस अवसर पर युवा समिति अध्यक्ष अंकित शाह, महिला मंडल अध्यक्षा नीलम शाह, रमणलाल शाह, जय कुमार शाह,भरत शाह,धनपाल शाह, अजीत कोठिया, वस्तुपाल शाह,कांतिलाल शाह,सुधीर सेठ,अशोक शाह, मुकेश शाह, चिराग शाह, रितेश शाह,दिपेश जैन ,राकेश शाह आदि भक्त जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here