महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा द्वितीय निःशुल्क घुटना रोग जांच एवं निदान शिविर में डॉ प्रीतेश जैन गांधी द्वारा 122 रोगियों की निःशुल्क जांच कर करीब 60000/- की आयुर्वेदिक दवाईया निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्र पदाधिकारियों ने चिकित्सक दल का सम्मान किया। इस शिविर में डडूका, परतापुर, बेडवा, खोड़न, मलाना, अवलपूरा, सामाघरा, मोर , बाई का गड़ा सहित 11से अधिक गांवों से आए घुटना, जॉइंट पेन और कमर दर्द से पीड़ित रोगियों ने महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा पार्श्वनाथ क्लिनिक गोपीनाथ का गढ़ा के चिकित्सकों से प्राप्त दवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में केंद्र अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी, शिविर संयोजक सुंदर लाल पटेल, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया,सचिव अशोक कुमार रावल, संरक्षक मणिलाल सूत्रधार, संरक्षक जीवनराम पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष जगदीश वागड़िया,सरपंच प्रशासिका रेखा महवाई, जनार्दन राय नागर, ललिता शंकर जोशी, विजयपाल गहलोत, हिम्मत सिंह सोलंकी,राजेंद्र महवाई ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अजीत कोठिया, सुंदर लाल पटेल तथा मणिलाल सूत्रधार ने चिकित्सकों डॉ प्रीतेश जैन गांधी, डा. मनीष राठौड़ तथा चिकित्सा सहयोगियों का दुपट्टा ओढ़ाकर बहुमान किया। शिविर में पंजीकृत रोगियों को को डॉ प्रीतेश गांधी ने अपने पार्श्वनाथ क्लिनिक में दवाईयों पर 25 प्रतिशत राहत देने की घोषणा की। गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया की मांग पर डॉ प्रीतेश जैन गांधी ने डडूका में वर्ष में दो बार निःशुल्क घुटना जांच शिविर लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया, रणजीत सिंह सोलंकी तथा जनार्दन नागर ने किया, पंजीयन में सहयोग जीवनराम पाटीदार का रहा। आभार प्रदर्शन शिविर संयोजक सुंदर लाल पटेल ने किया।

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












