महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा हृदय सुरक्षा प्रोजेक्ट के तहत रा उ मा वि बेडवा(परतापुर ) में जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित किये गए। समारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र दोसी ने की। मुख्य अतिथि गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया तथा विशिष्ट अतिथि राजेंद्र उपाध्याय तथा वीरा कुसुम कोठिया थे। मुख्य वक्ता संस्था के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा के रूप में महावीर इंटरनेशनल के जीवन रक्षक टैबलेट कीट पर विस्तृत जानकारिया साझा की। ये कीट रोगी को हॉस्पिटल तक पहुंचने तक सुरक्षा प्रदान करने वाला है। किसी को भी सीने में दर्द होकर हृदय घात जैसी स्थिति लगे ऐसे में कीट में उपलब्ध तीनों टैबलेट 1. एस्प्रिन 150मिग्रा 2. सोर्बिट्रेट 10मिग्रा व 3. अटॉर्वेस्टेटिन 80मिग्रा प्राण रक्षक साबित होती है। विद्यालय के गुरुजनों में भवान सिंह राव, शिल्पा जैन, भूमिका स्वर्णकार, भगवान लाल खांट,जय प्रकाश पाठक, विजय पंड्या, रीना कुमारी, नीलकंठ नाथ रावल, श्यामलाल चरपोटा,आदि ने महावीर इंटरनेशनल की इस स्वास्थ्य पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार रमेश चंद्र दोसी ने व्यक्त किया। कार्यालय में 27 जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित की गई। सभी गुरुजनों ने पीड़ित मानवता सेवा में महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर डडूका में 25 जनवरी को आयोज्य निःशुल्क घुटना रोग जांच शिविर के पेंपलेट भी वितरित किए गए।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












