भारतीय ज्ञान परम्परा की मूल संवाहक है प्राकृत भाषा : प्रो. रमाकांत पांडे

0
9

नैनागिरी में आयोजित 21 दिवसीय प्राकृत भाषा अध्ययन कार्यशाला का हुआ समापन

बकस्वाहा// रत्नेश जैन रागी // – निकटवर्ती देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में प्राकृत भाषा के अध्ययन, अध्यापन, शोध तथा जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं प्राकृत भाषा विकास फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान तथा श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र के सहयोग में आयोजित 21 दिवसीय प्राकृत भाषा अध्ययन कार्यशाला का गरिमामय समापन समारोह कार्यक्रम के संरक्षक श्री सुरेश जैन आईएएस (अध्यक्ष जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी) एवं न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन की गरिमामय मुख्य उपस्थित तथा वरिष्ठ समाजसेवी व अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी श्री संतोष जैन घड़ी व श्री संतोष जैन बैटरी सागर के मुख्य आतिथ्य तथा प्रो. रमाकांत पांडे निदेशक, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
श्री सुरेश जैन आईएएस ने जैन तीर्थ नैनागिरि का परिचय, ऐतिहासिक महत्व तथा इस तीर्थ पर वरदत्तादि ऋषियों के निर्वाण व तीर्थंकर भगवान पारसनाथ स्वामी के समवशरण की पावन पवित्र स्थली, जहां पर अनेक साधु साध्वियों की साधना तप की जानकारी तथा संरक्षण संवर्धन में योगदान प्रदान करने वालों का उल्लेख करते हुए सभी आयोजक, उपस्थित अतिथि, प्रतिभागियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. रमाकांत पांडे ने प्राकृत भाषा को भारतीय ज्ञान-परम्परा की मूल संवाहक बताते हुए कहा कि जैन आगम, दर्शन और साहित्य को समझने में प्राकृत भाषा का विशेष स्थान है। मुख्य अतिथियों ने कार्यशाला के सफल आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों से अर्जित ज्ञान को समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यशाला के मीडिया प्रभारी राजेश रागी ने बताया कि इस अवसर पर श्री सुनील देव जी सागर (क्षेत्र समरसता संयोजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , श्री मनोज पांडे (प्रांत मंत्री, संस्कृत भारती, जबलपुर), देश के ख्यातनाम विद्वान प्रतिष्ठाचार्य पं. विनोद जैन रजवास सहित अनेक विद्वान, शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यशाला का समन्वयक डॉ. धर्मेंद्र कुमार जैन ने कार्यशाला के आयोजन में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. जगतराम भट्टाचार्य कोलकाता, डॉ. प्रभात कुमार दास, डॉ. सतेंद्र कुमार जैन, डॉ. सुमत कुमार जैन उदयपुर, डॉ. कमलेश जैन जयपुर द्वारा कुशल अध्यापन कराया गया। इस कार्यशाला में देश के दस प्रदेशों के प्रतिभागी सम्मिलित रहें। इस मौके पर प्रो. फूलचंद जैन प्रेमी के रिकॉर्डेड प्राकृत वक्तव्य को भी सुनाया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी बकस्वाहा, उपमंत्री अशोक बम्हौरी, प्रबंध समिति मंत्री देवेंद्र लुहारी , संयुक्त मंत्री मोतीलाल सांधेलिया के अलावा विनोद मोदी भोपाल, प्राचार्य सुमतिप्रकाश , सुरेश सिंघई, पत्रकार अनिल जैन बड़कुल, मनीष पडेले आदि महानुभाव की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सोनल जैन (दिल्ली) द्वारा किया गया।
कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित प्राकृत प्रज्ञा प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही । समापन समारोह में प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संयोजन डॉ आशीष जैन आचार्य (शाहगढ़) द्वारा किया गया। आयोजकों ने इसे प्राकृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here