भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तरांचल की साधारण सभा की प्रथम बैठक व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
प्राचीन मंदिरों के संरक्षण का निर्णय
गुल्लक योजना की हुई शुरुआत
125वां स्थापना वर्ष पूरे देश में मनाया जाएगा
अहिच्छत्र, रामनगर। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश -उत्तराखंड अंचल की प्रथम साधारण सभा की बैठक एवं नवीन कमेटी का सपथ ग्रहण समारोह रविवार, 9 फरवरी, 2025 को श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, रामनगर किला,आंवला में किया गया। बैठक में अंचल क्षेत्र के सभी तीर्थ एवं दिगम्बर जैन मंदिरों को जोड़ने एवं संरक्षण पर जोर दिया गया।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जैन, गाजियाबाद एवं श्री जवाहरलाल जैन जी , सिकंदराबाद ने भगवान पार्श्वनाथ के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंगलाचरण श्रीमती मीनू जैन, गाजियाबाद एवं भावना जैन ने किया। स्वागत गीत स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता जवाहरलाल जैन व संचालन सन्देश जैन, महामंत्री द्वारा किया गया।
गुल्लक से प्राप्त राशि मुकदमों में नहीं लगायी जाएगी : जम्बूप्रसाद जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन ने कहा कि तीर्थों की रक्षा एवं अक्षुण्यता को बनाये रखने जैन समाज आगे बढ़कर सामूहिक प्रयास करते हुए, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के हाथों को मजबूती प्रदान कर एकजुटता का परिचय देना होगा। गुल्लक योजना में जो दानराशि कमेटी को प्राप्त होगी वह राशि किसी मुकदमे आदि में खर्च नहीं होगी, तीर्थों के विकास कार्यों में ही यह राशि लगेगी। सम्मेदशिखर जी के चल रहे कोर्ट में केस की जानकारी दी।
सभी तीर्थक्षेत्र एवं मंदिर तीर्थक्षेत्र कमेटी से जुड़ें : जवाहर लाल जैन
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड कमेटी के अध्यक्ष जवाहरलाल जैन ने कहा कि तीर्थक्षेत्रों एवं प्राचीन जैन मंदिरों को भी तीर्थ क्षेत्र कमेटी के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे जैन समाज के प्राचीन मंदिरों, इतिहास एवं संस्कृति व संस्कारों का संरक्षण होता रहे।
तीर्थक्षेत्र कमेटी का 125वाँ वर्ष मनाया जाएगा : जवाहरलाल जी जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए समर्पित भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का 125वां स्थापना वर्ष 22 अक्टूबर 2026 से 21 अक्टूबर 2027 तक विविध प्रकार के आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 22 अक्टूबर 2026 को श्री जम्बूस्वामी दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र चौरासी मथुरा से होगा एवं समापन 21अक्टूबर 2027 को सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी में होगा।
गुल्लक योजना का हुआ शुभारंभ : इस मौके पर जैन मंदिर एवं घर-घर गुल्लक योजना का शुभारंभ भी किया गया। जहाँ अनेक लोगों ने अपने घर पर स्थापित करने हेतु तीर्थक्षेत्र कमेटी के सहयोग के लिए गुल्लक लीं वहीं अनेक मंदिरों के पदाधिकारियों ने भी मंदिर में स्थापित करने हेतु गुल्लक की स्वीकृति दी। जिनमें प्रमुख हैं श्री दिगम्बर जैन मंदिर रामपुर, बहजाई, रुद्रपुर, मुरादाबाद, बिलासपुर, बिलारी, बिलसी, बरेली, हल्द्वानी, हलदूदौर, चंदौसी, काशीपुर, मसवासी, हरियाणा, छ्छेरा आदि प्रमुख।
तीर्थों के संरक्षण के लिए समाज आगे आए :
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक एवं तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश चंद्र जैन ने कहा कि तीर्थों का विकास जैन समाज की एकजुटता के लिए अत्यंत आवश्यक है, सबसे पहले हमें अपने परिवार को अपने बच्चों को सभी तीर्थों के दर्शन कराने चाहिए, तीर्थों पर आकर उसकी महिमा एवं इतिहास का अध्ययन करते हुए आने वाली पीढ़ी को इसकी सही जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए।
इस अवसर पर कार्याध्यक्ष विनोद बिहारी जैन ने तीर्थक्षेत्र कमेटी की बैठक, उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल ललितपुर ने तीर्थ क्षेत्र की महत्ता, प्रचारमंत्री मीनू जैन गाजियाबाद ने तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों, संयुक्त महामंत्री डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर ने तीर्थक्षेत्र कमेटी से तीर्थों और मंदिरों को जोड़ने के उपाय, सांध्य महालक्ष्मी के संपादक शरद जैन दिल्ली ने तीर्थ और मंदिरों के लिए सरकारी अनुदान कैसे लें?, मंत्री डॉ. राकेश जैन मड़ावरा ने तीर्थक्षेत्र कमेटी कूपन योजना के बारे में बैठक को संबोधित किया। अनेक सुझाव और विचार रखे गए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड कमेटी के सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण सम्पन्न करायी गयी।
इस अवसर पर महामंत्री सन्देश जैन, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, बैठक संयोजक दिनेश जैन सेठी रामपुर, सह संयोजक सम्भव जैन बहजोई सम्भल, संजीव जैन हाथरस, पुष्पेंद्र जैन काशीपुर, नितेश जैन रुद्रपुर, नमन जैन, मुरादाबाद, अनिल जैन मुरादाबाद, आदेश जैन, अंकित जैन, अनिल सोनी , पीयूष जैन गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार जैन गाजियाबाद, अभिषेक जैन बुलंदशहर,मीना जैन रामपुर, दीपक जैन दुधई क्षेत्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड अंचल के पदाधिकारीगण एवं अनेक स्थानों के तीर्थों , मंदिरों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर पुष्टि कराई गई।
-डॉ. सुनील जैन संचय , ललितपुर
संयुक्त महामंत्री-उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड तीर्थक्षेत्र कमेटी