जयपुर 7 अप्रैल* ।
भगवान महावीर स्वामी जी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के आव्हान पर श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म जयपुर में 7 अप्रैल 2024 प्रातः 9:00 बजे से 2:00 तक आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त (28 मेल 2 फीमेल ) एकत्रित हुआ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि राजस्थान जैन सभा जयपुर में लगभग 30 जिन मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर रक्तदान शिविर आयोजित कराया गये।
मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा के अनुसार गायत्री नगर जैन मंदिर में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, सभी रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट के रूप में हेलमेट देकर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह , मंत्री राजेश बोहरा, संयुक्त मंत्री मुकेश सोगानी , सुनील सोगानी , सुरेश जैन विकास समिति रघुविहार ,पारस जैन विकास समिति गायत्री नगर , प्रकाश गंगवाल विकास समिति गायत्री नगर बी, प्रकाश बाकलीवाल विश्वकर्मा नगर, अशोक बिलाला डॉक्टर कुसुम सांघी, राकेश पाटौदी आदिनाथ मेडिकल एवं जय वशिष्ठ पार्षद नगर निगम सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिविर संपन्न होने पर शिविर संयोजक मुकेश सोगानी ने मेडीकल टीम , रक्तदान करने वालों का, उपस्थित अतिथियों,प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
—
उदयभान जैन
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् —-
सादर प्रकाशनार्थ—
सम्पादक महोदय