208 वर्षों से भी प्राचीन ऐतिहासिक कोलकाता नगर की आन,बान और शान भगवान पार्श्वनाथ शोभायात्रा आज सुबह 11 बजे श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी बड़ाबाजार से सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, रबींद्र सरणी, अरबिंद सरणी,विधान सरणी, आर जी कर रोड होते हुये श्री दिगंबर जैन मंदिर जी बेलगछिया पहुँची
बेलगछिया मंदिर जी पहुँचने के बाद जो भव्य स्वागत किया गया वो काफी समय तक याद रहेगा उसके उपरान्त श्री जी का मंगल अभिषेक-शांतिधारा हुआ
गणेश टाकीज के पास श्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज के द्वारा महा आरती का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
कोलकाता पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था थी
भक्तों का तो जैसे सैलाब उमड़ आया था हर कोई प्रभु भक्ति में लीन था कही भजन,कही गीत,कही आरती, कही बिभिन्न कलाकारों के द्वारा नृत्य ने माहौल को जिन धर्म मय बना दिया था
महावीर जी जैन कोलकाता ने जैन ग़जट को बताया कि विभिन्न तरह की झाकियों से सुसज्जित इस शोभायात्रा में सभी भक्तों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर शोभायात्रा को सफल बनाया
इस शोभायात्रा को सफल बनाने में सभी ट्रस्टीगण, कमेटी मेंबर्स एवं कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज के सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं